MS Dhoni wore Chennai Super Kings' trouser and went on a bike ride with Ziva | Oneindia Sports

2020-08-09 849

MS Dhoni has been enjoying his time away from the game at his farmhouse in Ranchi. Despite him being away from the limelight, the fans have managed to get glimpses of the star player. A few months back, the fans were shocked to sees him in the white beard as Dhoni looked unrecognisable. A week back, another photo of Dhoni went viral where he was seen with short hair and a black beard.

आईपीएल 2020 यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच खेला जाएगा। 29 मार्च को शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट को कोरोना वायरस महामारी की वजह से स्थगित कर दिया गया था, लेकिन अब इसकी वापसी को लेकर फैन्स काफी उत्साहित हैं। आईपीएल फ्रैंचाइजीज और खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है। वहीं, आईपीएल से पहले धोनी अपने रांची फार्महाउस में परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। सोशल मीडिया पर धोनी का नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी बेटी जिवा को बाइक पर सैर करवाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

#MSDhoni #CSK #ZivaDhoni